Chaitra Navratri 2024: नवरात्रों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में वक्त माता नैना देवी के दर्शन करने के लिए भक्त दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के साथ लगते पंजाब के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बाकी राज्यों से लोग इस जगह पर दर्शन करने के लिए आ रहे हैं.  नवरात्र में हर देवी मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. ऐसे में इस मंदिर में भी काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Himachal News: धर्मशाला से BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा फिर से सीएम सुक्खू पर निशाना साधा, भ्रष्टाचार को लेकर कही ये बात


वहीं, आज आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार मालविंदर सिंह कंगने सुबह मोहाली के गुरुद्वारा श्री सिंह सुहाना साहब से अपनी यात्रा को शुरू किया खरड़ कुली रोपड़ किरतपुर साहिब होते हुए श्री आनंदपुर साहिब नतमस्तक हुए और उसके बाद मालविंदर कंगने माता नैना देवी के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज परमात्मा को नतमस्तक हुए हैं और सभी धर्म एकता का संदेश देते हैं. इस धरती के लोग मुझे मौका देंगे तो इस धरती का विकास किया जाएगा.


CM Sukhu News: जयराम ठाकुर पर बरसे CM सुक्खू, कहा-उनका काम झूठ बोलना है!


इसके साथ जिला कांगड़ा की प्रमुख सिद्धपीठ श्री बगलामुखी मन्दिर बनखंडी में मशहूर पंजाबी लोक गायक एवं अभिनेता गुरदास मान ने अपनी धर्मपत्नी सहित शीश नवाया. मंदिर प्रबंधन ने उन्हें माता का सिरोपा भेंट किया. वहीं मंदिर पहुंचे श्रद्धालु गुरदास मान के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए.