Chamba Landslide News: हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने की शुरूआत काफी नुकसान से हुई है.  चंबा जिले के रूपणी और राजनगर पंचायत में बारिश से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है‌. यहां पर लोगों के घरों में पानी घुस गया है, तो वहीं काफी ज्यादा मलबा आने से उसमें गाड़ियां भी दब गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा खेतों में भी पानी भरने से फसलें बर्बाद हो गई हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रतीक रूपणी माता के मंदिर की दीवारों को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि अगर बारिश का यही दौर जारी रहा तो आने वाले दिनों में काफी ज्यादा नुकसान सकता है. 


PM Kisan: किसानों के खाते में कब तक आएगी पीएम किसान की 18वीं किस्त? इस खबर में जानें डिटेल


पंचायत प्रधान कंचना ने बताया कि रूपणी और राजनगर पंचायत में बारिश ने सब कुछ तहस-नहस करके रख दिया है. पंचायत के अलग-अलग गांवों की ओर जाने वाले रास्ते तो पूरी तरह से एक क्षतिग्रस्त हो ही गए हैं, तो वहीं लोगों के घरों और खेतों में भी पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है. साथ ही काफी ज्यादा मलबा आने की वजह से लोगों की गाड़ियां उसमें दबा गई हैं. 



आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल के कई जिलों में आज भारी तबाही देखने को मिली है. शिमला, मंडी, मलाणा में बादल फटने से कई लोग लापता हैं, तो वहीं कई घायल हैं.  


रिपोर्ट- सोमी प्रकाश भुव्वेटा, चंबा