Shimla News: जान जोखिम में डाल कर लोग कर रहे NH 5 खाई पार, सफर के लिए अपनाएं दूसरा रूट
Himachal News: राजधानी शिमला को जोड़ने वाला चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सोलन के चक्की मोड़ के पास तीन दिन से बंद है. हालांकि, इसके बावजूद लोग अपने जान को खतरे में यहां से सफर कर रहे हैं.
Shimla News: हिमाचल की राजधानी शिमला को जोड़ने वाला चंडीगढ़-शिमला फोरलेन सोलन के चक्की मोड़ के पास तीन दिन से बंद है. जिसके बहाली का काम किया जा रहा है. हालांकि, इसके बावजूद भी लोग इस खतरनाक रास्ते से जा रहे हैं. कई सारे वीडियो भी इस भयकंर खाई से सामने आ रहे हैं.
वहीं, इसे देखते हुए पुलिस ने हिमाचल आने व यहां से बाहर जाने के लिए अल्टरनेटिव सड़क से आवाजाही की सलाह दी है. ताकि लोगों की जान को कोई जोखिम नहीं हो, लेकिन लोग जान की परवाह किए बिना इस रास्ते से सफर कर रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें, शिमला व सोलन से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल कुमारहट्टी-नाहन-कालाअंब होते हुए चंडीगढ़ भेजे जा रहे हैं. वहीं, लाइट मोटर व्हीकल सोलन-धर्मपुर-कसौली-परवाणू होते हुए तथा लोअर हिमाचल से शिमला आने वाले बिलासपुर से नौणी या फिर बिलासपुर-नौणी-स्वारघाट-रोपड़ चंडीगढ़ होते हुए जा सकते हैं.
Brain Worm: बारिश के मौसम में भूलकर भी नहीं खाएं ये सब्जी, वरना हो सकती है मुसीबत!
वहीं, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन के लिए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही 10 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है.
CM Sukhu: PM मोदी से मिले हिमाचल के सीएम सुक्खू, आर्थिक पैकेज के लिए की मांग