शिमला: नशा नहीं, जिंदगी चुनो अभियान को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुरूआत की. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नशा मुक्त हिमाचल अभियान को शुरू किया गया है. प्रदेश में 2 तरह से इस अभियान को चलाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहला कानून व्यवस्था को सुदृढ करके जल्द ऐसे मामलों पर जांच करेंगे. किसी भी तरह से नशा को बढ़ावा देने के साधनों को खत्म करना है. दूसरा प्रदेश के लोगों के बीच जाकर लोगों को जागरूक करना स्कूलों में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करना है.


युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करके इस अभियान को सफल बनाना है. इस अभियान के लिए एक ऐसी टास्क फोर्स भी बनाई गई है. जो नशा निवारण पर कार्य करेगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने 6 नशा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई जो पूरे प्रदेश में  नशे को रोकने का प्रचार करेगी.


मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार पर भी हमला बोला. जयराम ठाकुर ने पंजाब सरकार पर कहा कि लॉ एंड ऑर्डर की जो पंजाब में स्थिति बनी है इससे पता चलता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार कितनी सक्षम है.