बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर जिला के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. वहीं, अपने दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने झंडूता विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ों की सौगात देने का काम किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के झंडूता पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सीएम जयराम ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग, जलशक्ति विभाग, पीडब्लूडी व राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज कलोल, सिविल अस्पताल बरठीं का भवन, रेस्ट हाउस झंडूता सहित कुल 109.56 करोड़ रुपये की 15 विभिन्न योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बलसिंणा में जनसभा को संबोधित भी करने पहुंचे जहां उनके समक्ष कुछ मांगे भी रखी जाएंगी. सीएम ने कहा कि सरकार का दो साल का कार्यकाल कोविड काल में गुजरा है. बावजूद इसके प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का विकास लगातार किया जा रहा है, जिसके चलते झंडूता विधानसभा क्षेत्र को 23 करोड़ की लागत से बने राजकीय बहुतकनीकी संस्थान कलोल भवन का निर्माण शामिल है जिसपर आने वाले समय में और पैसा खर्च होगा.


कुल मिलाकर 34 करोड़ रुपये खर्च कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. वहीं पंजाबी युवा गायक सिद्धू मुसेवाला हत्या कांड में शामिल दो और शूटर्स को गिरफ्तार किए जाने के मामले में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सिद्धू मुसेवाला हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है, चाहे वह कहीं भी छुपे हों. 


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हत्याकांड में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में विलंब होने की बात कहते हुए पकड़े गए शूटर्स के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की पंजाब सरकार को नसीहत दी है. वहीं प्रदेश में मानसून की दस्तक को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के चलते मानसून के दौरान लैंडस्लाइड व सड़कों के धसने से जहां करोड़ों का नुकसान होता है तो जानमाल का नुकसान भी देखने मिलता है.