Shimla News: लोक निर्माण विभाग को सशक्त बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने भारी मशीनरी की खरीद की है.  इसी कड़ी में आज शिमला से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 107 जेसीबी मशीनों और 82 टिप्पर ट्रैकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.  जिन्हें प्रदेश मे लोक निर्माण विभाग के सभी ब्लॉकों में स्थापित किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mandi News: मंडी में फिर से दरकी पहाड़ी, एक ऑपरेटर मलबे में दबा! चंडीगढ़-मनाली NH बंद


इन मशीनों को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोक निर्माण विभाग में काफी समय से मशीनरियों की कमी थी और बाहर से ठेकेदारों से मशीन सड़क साफ करने और बर्फ हटाने जैसे कार्यों के लिए लेनी पड़ती थी, जिसे देखते हुए सरकार ने विभाग में भारी मशीनरी को स्थापित करने के लिए 60 करोड़ रुपए जारी किए थे और इसी कड़ी में आज प्रदेश के सभी ब्लॉकों के लिए 107 जेसीबी मशीनों और 82 टिप्पर ट्रैकों को रवाना किया गया है. 


Dharamshala Doctors Strike: धर्मशाला में डॉक्टरों ने किया पेन डाउन हड़ताल! मरीज परेशान, जानें वजह


उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. सीएम ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में व्यवस्था परिवर्तन का यह एक उदाहरण है कि अब विभाग में किसी भी प्रकार के टेंडर की प्रक्रिया मात्र 30 दिनों के भीतर पूरी की जाती हैं. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला