Shimla Winter Carnival: राजधानी शिमला में दस दिवसीय विंटर कार्निवल का आगाज हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सांस्कृतिक दलों को हरी झंडी दिखा कर कार्निवल का शुभारंभ किया और महिलाओं के साथ मॉल रोड पर महा नाटीडाली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, शिमला विंटर कार्निवल में हिमाचल प्रदेश की संस्कृति की झलक के साथ साथ पंजाबी गायक सतिंदर सरताज सहित कई नामी कलाकारों की प्रस्तुतियां की आकर्षण का केंद्र रहेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अतिथि देवों भव की परंपरा का पालन करते हुए आगे बढ़ रहा है.


पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने 24 घंटों होटल रेस्तरां खुले रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि कोई पर्यटक भूखा न रहे. साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई पर्यटक ज्यादा झूम जाए तो उसे हवालात न भेजें बल्कि सम्मान सहित होटल पहुंचाने का काम करें.


सीएम सुक्खू ने कहा कि पर्यटक हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से रूबरू हो सके और ज्यादा से ज्यादा पर्यटक हिमाचल पहुंचे इसी के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि बर्फबारी हिमाचल में अच्छी होती रहे, जिससे फसल बागवानी के क्षेत्र और टूरिज्म इंडस्ट्री ज्यादा से ज्यादा चल सके. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के सरकार नए-नए कार्यक्रम आयोजित कर रही है. विंटर कार्निवल भी उन्हीं में से एक है. धर्मशाला और मनाली में भी पर्यटकों के लिए विंटर कार्निवल आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें, दस दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवाल में सतिंदर सरताज, शबाब साबरी समेत 20 से ज्यादा लोक गायक प्रस्तुति देंगे.


साथ ही पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवाल में नजर आएंगे. इसके अलावा मिस कार्निवाल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट फेस्ट जैसे कार्यक्रम इस बार आकर्षण रहने वाले हैं.



वहीं, विंटर कार्निवल में 100 से ज्यादा स्टॉल्स लगे हैं जहां पहाड़ी व्यंजन खाने के लिए मिल रहे हैं. साथ ही इस बार माल रोड पर पहाड़ी वेशभूषा में परेड भी निकालेंगे. भाषा एवं संस्कृति विभाग की कल्चरल परेड होगी. जानकारी के अनुसार, क्रिसमस के दिन यानी कल 11:00 बजे प्रेयर होगी. प्रेयर के साथ में ही पहली बार पहाड़ी नाटी का भी आयोजन किया जाएगा ताकि हिमाचल की परंपराओं को बरकरार रखा जा सके. 


विंटर कार्निवाल की शुभारंभ के समय हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से संस्कृत वेशभूषा पहन कलाकारों ने नृत्य किया. वहीं मेहनती का भी आयोजन किया गया. शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद प्रेरकों को अच्छा माहौल देना है और हिमाचल की संस्कृति परंपराओं को पर्यटकों से रूबरू करना है.


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला