Himachal News: हमीरपुर, बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे CM सुक्खू, बीजेपी पर कसा तंज
CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को हमीरपुर बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की.
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हमीरपुर बड़सर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. नादौन के अमतर क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा जिला प्रशासन में स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
स्वागत समारोह के दौरान सुजानपुर के विधायक कैप्टन रंजीत राणा कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथी चंद भी मौजूद रहे.
हेलीपैड पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने कहा कि आज शिमला में मंत्रियों के साथ मंडे मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसके चलते हुए देरी से पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों से आगामी बजट के लिए उनसे अपने सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं कि आगामी बजट की रूपरेखा व सरकार द्वारा की गई घोषणों को अमलीजामा पहनाया जाने पर काम किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में अपने कार्यकाल के दौरान अभी तक पांच गारंटी पूरी कर दी हैं और अन्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की आंतरिक कलह के चलते नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेता झूठी बयान बाजी कर रहे हैं. सीएम सुक्खू ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा एक महीने में अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतन का भुगतान किया है लेकिन भाजपा इस पर कुछ नहीं बोल पा रही है.
सांसद अनुराग ठाकुर के कांग्रेस पार्टी के द्वारा सरकार सही ढंग से नहीं चलाए जाने के आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री में कहा कि 40 साल पुराने व्यवस्था को ठीक करने में समय लगता है और प्रदेश आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश 2027 तक आत्मनिर्भर हिमाचल बनकर रहेगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार कदम उठा रही है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर खुद वित्तराज्य मंत्री रह चुके हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि हिमाचल की अर्थव्यवस्था कितनी सुधरी है. उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में शिक्षा व स्वास्थ्य में हिमाचल प्रदेश की रैंकिंग पूरी तरह गिरी थी, जिसे अब सुधरने पर काम किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा में आंतरिक कलह चरम पर पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा लोगों के साथ प्रधानमंत्री को गुमराह करने के लिए झूठी बयान बाजी की जा रहे हैं, जिसके चलते प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में भी हिमाचल सरकार के ऊपर गलत टिप्पणी की. हिमाचल सरकार देश की ऐसी पहली सरकार है, जिसमें एक माह में दो बार कर्मचारियों को अधिकारियों को वेतन दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने असलियत जानने के बाद अपना ट्विटर भी डिलीट करवाया.
रिपोर्ट-अरविंदर सिंह, हमीरपुर