Lahul Spiti News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के स्पीति के मुरंग में माइनस 25 तापमान में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग चर्चा का विषय बनी हुई है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दंपति को लांगेस्ट रोड ट्रिप वेडिंग एक्सपीडिशन का रिकॉर्ड दर्ज करने पर सर्टिफिकेट दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शादी में दुल्हन गुजरात राज्य से संबध रखती है, लेकिन अब रहती मुंबई में है जबकि दूल्हा रंजीत श्रीनिवास केरल राज्य का रहने वाला है जो दुबई में कारोबार करता है. दुल्हन आर्या बूरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह स्पीति में 2021 और 2023 में अपनी थार जिसे शेरनी कहते है उसमें यहां सोलो ट्रेवलर के तौर पर आ रही है.  यहां की सुंदरता उन्हें बेहद पसंद है. 


दोनों 13 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. मुंबई में जब दोनों रिंग सेरेमनी की थी तो उसी समय स्पीति शादी करने का फैसला लिया था. स्पीति में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्रस्ताव घर वालों के सामने रखा तो घर वालों को मनाना काफी चुनौतियों भरा था. 


बता दें, बूरा के पति दुबई में कारोबार करते है. वे दुबई में शादी करने के इच्छुक थे जबकि उनका परिवार केरल में शादी करवाना चाहता था. वहीं आर्या बुरा का परिवार गुजरात में शादी करने के पक्ष में था, लेकिन बूरा स्पीति ने शादी करना चाहती थी. उसने दोनों परिवारों को इस शादी के लिए मनाया.  दोनों बर्फ में मंडप लगाकर 26 फरवरी 2024 को सारी रस्में हिंदू रीति रिवाज से पूरी करना चाहते थे. इसके लिए लांगचा और अन्य स्थानों पर चर्चा कर रहे थे लेकिन बर्फ कम होने के कारण मूरंग में शादी करने का फैसला किया. 


बुरा ने बताया उन्होंने सारे अरेंजमेंट वेडिंग प्लानर के साथ मिलकर स्वयं किए. जब शादी हो रही थी तो हल्का हल्का हिमपात हो रहा था. मुझे बेहद खुशी है कि जिन पहाड़ों से प्यार करती हूं उन्ही पहाड़ों के साथ मैंने अपने जीवन की शुरुआत की. स्पीति डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत ही अच्छी लोकेशन है.  यहां पर और लोगों को भी आना चाहिए. 


बुरा ने बताया कि यह लांगेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग है. इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में शादी यह दर्ज हो चुकी है. उनकी टीम यहां आई थी उन्होंने हमें सर्टिफिकेट भी दिया है.