Darang Himachal Pradesh Election Result 2022: दरंग विधानसभा सीट पर किस पार्टी की होगी जीत?
Darang Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. जानिए दरंग सीट का रिजल्ट.
Darang Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में 8 दिसंबर को सुबह से काउंटिंग शुरू हो जाएगी . ऐसे में मंडी जिले की दरंग विधानसभा सीट (Darang VidhanSabha Result) पर कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा.
Seraj Vidhansabha Chunav Result 2022: सिराज विधानसभा सीट पर किसकी होगी जीत?
हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. सत्ता का ताज किसके सिर पर सजेगा इसका फैसला भी मतगणना के साथ साफ हो जाएगा.
ये हैं इस सीट पर उम्मीदवार
BJP: पूरन चंद ठाकुर (Pooran Chand Thakur)
Congress: कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur)
AAP: सुनिता ठाकुर (Sunita Thakur)
दरंग विधानसभा सीट नंबर 30 है. इस सीट पर साल 2017 में कुल 48.07 प्रतिशत वोट पड़े थे. भारतीय जनता पार्टी से जवाहर ठाकुर (Jawahar Thakur) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कौल सिंह को 6,541 वोटों के मार्जिन से हराया था.
Nachan Vidhan Sabha Chunav Result 2022: नाचन विधानसभा सीट पर क्या कांग्रेस बदल पाएगी रिवाज?
बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में 8 दिसंबर को हिमाचल चुनाव के नतीजे घोषित होंगे है.
Watch Live