Himachal: उपमुख्यमंत्री ने शिमला और मंडी लोकसभा सीट पर जीत का किया दावा, कहा- ऑपरेशन लोटस फेल
Lok Sabha Election: नाहन में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिमला और मंडी लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है. कहा उम्मीद से कई ज्यादा लोगों का समर्थन मिल रहा है.
Nahan News: सिरमौर जिला में कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी का प्रचार करने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे. नाहन में देर शाम पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शिमला संसदीय सीट आए कांग्रेस उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी और मंडी संसदीय सीट से विक्रमादित्य सिंह की बड़ी जीत का दावा किया है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भारी जन समर्थन कांग्रेस के उम्मीदवारों को मिल रहा है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी की गाड़ी दिल्ली की तरफ दौड़ रही है. वही मंडी से विक्रमादित्य सिंह भी भारी बहुमत के साथ जीत रहे है.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा की चुनाव की चारों सीटों के साथ-साथ विधानसभा के उपचुनाव में भी जीत दर्ज करने जा रही है और प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. मुकेश अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार प्रदेश की जनता में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा का ऑपरेशन लोटस सब उलट दिशा में चल रहा है. एक तरफ जहां भाजपा में विद्रोह है. वहीं भाजपा की तरफ से चुनावी मैदान में उतारे गए पूर्व बागी विधायकों के प्रति लोगो में आक्रोश देखने को मिल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक भाजपा के सम्पर्क में नहीं है और पूर्व विधायक जो भाजपा में शामिल हुए है वो भी अब पछता रहे है.
रिपोर्ट-देवेंद्र वर्मा, नाहन