Shimla News: हिमाचल प्रदेश सरकार का दो साल के कार्यकाल को लेकर भाजपा आक्रामक है, तो वहीं सरकार भी पलटवार में पीछे नहीं है. शिमला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा राजनीतिक और आर्थिक मोर्चे पर सरकार को अस्थिर करने में लगी है, लेकिन कांग्रेस सरकार के पास दो साल पहले भी 40 विधायक थे और आज भी 40 विधायक हैं अगर अब भी भाजपा बाज नहीं आती है, तो कांग्रेस के विधायक 40 से 45 हो जाएंगे. इसलिए बीजेपी सरकार गिराने के प्रयास बंद करें. आपसे सरकार नहीं गिरेगी इसलिए भाजपा को विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा चाहे जितनी मर्जी बाहर से नेताओं को बुलाकर कांग्रेस सरकार को गलियां दे. सरकार विकास कार्य से पीछे नहीं हटेगी. भाजपा में गृह युद्ध छिड़ा हुआ है. एक भाजपा C (कांग्रेस) और भाजपा O (original) गुट है, जिनके आपस में ही मतभेद हैं. हिमाचल प्रदेश में सरकार ने OPS बहाली, महिलाओं को 1500 देने सहित पांच गारंटी पूरी कर दी है और अन्य गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.


प्रदेश की भाजपा विपक्ष की सकारात्मक भूमिका निभाने में फेल हुई है, जिसको सरकार जनता के बीच बेनकाब करेगी. केंद्र हिमाचल के साथ भेदभाव कर रहा है. आपदा में मदद नहीं मिली और जो सेंटर से फंड राज्यों को मिलता है. उसमें भी कटौती कर दी है.


प्रदेश से सांसद होने के बावजूद हिमाचल को कोई मदद नहीं मिल रही है. हिमाचल भाजपा के नेता केंद्र से मदद दिलाने के बजाय रोड़े अटकाने का कार्य कर रहे हैं. हिमाचल को बदनाम करने की भाजपा कोशिश कर रही है और असल मुद्दों पर चर्चा नहीं हो रही. कांग्रेस की सरकार हिमाचल प्रदेश में पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और अपनी दस गारंटियों को भी पूरा करके जनता के हित में कार्य करेगी.


रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला