Dharamshala Himachal Pradesh Election Result 2022: देखें धर्मशाला विधानसभा सीट पर किसकी हुई जीत
Dharamshala Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतगणना के साथ ही विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. जानिए धर्मशाला सीट का रिजल्ट.
Dharamshala Himachal Pradesh Election Result 2022: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election Result) के लिए प्रदेश में काउंटिंग चल रही है. ऐसे में कांगड़ा जिले की धर्मशाला विधानसभा सीट (Dharamshala VidhanSabha Result) से कौन बाजी मारेगा यह देखना होगा.
हिमाचल प्रदेश में आज रात तक ये साफ हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बन रही है. फिलहाल इस सीट से किसको जीत मिलेगी किसे हार यह अभी कुछ देर में पता चल जाएगा.
जानें कैंडिडेट्स के नाम
BJP: राकेश चौधरी (Rakesh Chudhary)
Congress: सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma)
AAP: कुलवंत राणा (Kulwant Rana)
धर्मशाला विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की काफी महत्वपूर्ण सीट है. वर्तमान में यह सीट भाजपा के हाथ में है. पिछले चुनाव में बीजेपी के किशन कपूर ने जीत हासिल थी. हालांकि, किशन कपूर विधायकी छोड़ बाद में सांसद का चुनाव लड़े और यहां से सांसद बन गए. ऐसे में उपचुनाव के दौरान इस सीट से विशाल नेहरिया ने जीत हासिल की और वह धर्मशाला के विधायक बने. साल 2017 में कुल 74,863 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. जिनमें 36,320 पुरुष और 36,543 महिलाओं ने वोट दिया था.
बता दें, हिमाचल की 68 विधानसभा सीट पर 12 नवंबर को मतदान हुए थे. ऐसे में आज यानी 8 दिसंबर को नतीजे जारी होंगे.
Watch Live