Dharamshala News: इन दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार के बहुचर्चित समोसा मामले में अब धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की भी एंट्री हो गई है. सुधीर शर्मा ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर चुटकी ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किस तरह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में नॉन सीरियस सरकार चल रही है. इस बात का अंदाजा पूर्व में सरकार की ओर से सुबह और शाम बदलने वाले फैसलों से साफ झलकता रहा है, मगर अब तो हिमाचल के इतिहास में शायद ही ऐसी घटना कभी देखने को मिली होगी जो इस सरकार के कार्यकाल में हमें देखने और सुनने को मिली है.


सुधीर शर्मा ने कहा कि आखिर कोई सरकार कैसे महज समोसे खाने पर किसी की सीआईडी जांच करवा सकते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जाती है. ये घटना बेहद हास्यस्पद है और ये घटना उस वक्त और भी ज्यादा हास्यस्पद हो जाती है जब ये खुद मुख्यमंत्री के साथ जुड़ी हुई हो कि उनके लिये आये समोसों को उन्हीं के स्टाफ मेंबर्स की ओर से खा जाने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई बिठा दी जाये.


सुधीर शर्मा ने बताया कि ये घटना बताती है कि प्रदेश में अब इस सरकार के पास करने को कुछ नहीं बचा और अब इस तरह की घटनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है. ये सरकार पहले पेयजल नलकों पर टैक्स लगाती है फिर टॉयलेट पर टैक्स लगाती है. उसके बाद कह देती है कि उन्होंने ऐसा कोई फैसला ही नहीं लिया ये तो पूर्व की सरकार में लिया गया फैसला है.


साथ ही खाली पड़े पदों को भरने की बजाय उन्हें ही खत्म करने पर अमादा हैं. सुधीर शर्मा ने कहा कि समोसों को लेकर मुख्यमंत्री को इसलिये गुस्सा आया होगा क्योंकि जानकारी के मुताबिक, वो समोसे विशेष तौर से फाइव स्टार होटल से आये थे और वो मुख्यमंत्री तक पहुंचे ही नहीं. स्वभाविक है इस बात पर तो उन्हें गुस्सा आना जायज था, लेकिन उनके साथ चलने वाले स्टाफ ने उन्हें खा लिया तो ये तो और भी जरूरी हो जाता है कि जो भी आपके साथ चला है वो अगर उन्हें खा रहे हैं तो उसमें दिक्कत क्या है. ऐसी बात पर कोई सीआईडी जांच करवा दें, विभागीय कार्रवाई बिठा दे, उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह दे ये बेहद ही हास्यस्पद घटना हिमाचल प्रदेश में घटित हुई है.


रिपोर्ट- विपिन कुमार, धर्मशाला