Dhramshala News in Hindi : हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मां की ममता शर्मशार हुई है. मामला जिला कांगड़ा में सिविल अस्पताल भवारना का है. यहां मीटिंग हाल में बने शौचालय की सीट के वाटर टैंक से एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के मीटिंग हाल में कुछ दिनों से काफी स्मैल आ रही थी.  जब सफाई कर्मियों ने शौचालय में देखा तो उन्हें सीट के वाटर टैंक से एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ. यह देखकर वह दंग रह गए. जिसके बाद सफाई कर्मियों ने इस बारे में बीएमओ और पुलिस को सूचना दी. 


शिवसेना हिमाचल के अध्यक्ष शिव दत्त ने सनातन धर्म पर टिप्पणी के खिलाफ केस दर्ज करने की कही बात


सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लिया. वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में पिछले लंबे समय से प्रसूति नहीं करवाई जाती है. 


वहीं इस मामले पर ASP कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया की इस मामले में पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत सिविल अस्पताल के शौचालय में एक नवजात बच्चे का शव बरामद हुआ है. जिस पर पुलिस थाना भवारना में मामला अभियोग पंजीकृत किया गया है और इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की पकड़ नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. 


Nahan News: मेडिकल कॉलेज नाहन में शुरू हुई बच्चों की सुपर स्पेशलिटी OPD, विशेषज्ञ करेंगे जांच