उहल इलाके में डायरिया के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क, पानी उबालकर पीने की दी सलाह
Himachal Pradesh News: हमीरपुर के टौणीदेवी ब्लॉक के उहल क्षेत्र में डायरिया के मामले सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से पानी उबालकर पीने की अपील की गई है.
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में टौणीदेवी ब्लॉक के उहल क्षेत्र में डायरिया के मामले सामने आए हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. स्वास्थ विभाग द्वारा लोगों से पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई है, साथ ही जल शक्ति विभाग को भंडारण टैंको की सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है.
सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में डायरिया के मामले सामने आए हैं. करीब आधा दर्जन लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिलहाल ये सभी ठीक हैं. उन्होंने बताया कि डायरिया फैलने के मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने इलाके के 15 गांव स्कैनिंग कर इन मामलों को जांचने का काम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Bulk Drug Park के निर्माण में देरी को लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉक आउट
उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि गंदा पानी पीने की वजह से लोगों में डायरिया फैला है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी गांवों में जाकर लोगों को जागरुक करके उन्हें पानी उबाल कर पीने की सलाह दे रही हैं. साथ ही लोगों को किसी भी शंका होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल में जाने के लिए कहा गया है.
सीएमओ हमीरपुर डॉक्टर आरके अभिनेत्री ने बताया कि टौणीदेवी इलाके में डायरिया के कुछ मामले सामने आए हैं. संबंधित लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करीब 15 गांवों में इन मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कैनिंग का काम किया है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर रखे हुए है.
ये भी पढ़ें- Himachal BJP: ऊना में केंद्रीय विद्यालय भवन का PM मोदी ने वर्चुअल किया उद्घाटन
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग पानी को उबालकर ही पिएं. पानी की टंकियों को साफ रखें. इसके साथ ही उन्होंने जलशक्ति विभाग व शिक्षा संस्थानो से कम से कम साल में दो बार उनकी सफाई प्रॉपर ढंग से करने और इसका रिकॉर्ड मेन्टेन करने का आह्वान किया ताकि गंदे पानी की वजह से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके.
WATCH LIVE TV