बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में पेयजल दिक्कत, आग जलाकर पिघलाई जा रही पाइप लाइन!
Kullu News: जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में जहां बर्फबारी से लोग खुश हैं. वहीं, तापमान में भारी गिरावट आने से पेयजल की पाइप जम गई है. ऐसे में आग जलाकर पाइप लाइन पिघलाई जा रही है.
Kullu News: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में जहां बर्फबारी वरदान बनकर आई, तो वही अब घाटी के लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी है. बर्फबारी के बाद लाहौल घाटी में तापमान माइनस में चल रहा है और यहां पर पेयजल लाइन भी कड़ाके की ठंड के चलते पूरी तरह से जम गई है.
ऐसे में माइनस तापमान में जल शक्ति विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हैं और आग की सहायता से पेयजल पाइपों को गर्म किया जा रहा है ताकि पानी के सप्लाई को सुचारू किया जा सके. वीरवार को भी घाटी के विभिन्न इलाकों में लोगों को पीने की पानी की समस्या का सामना करना पड़ा, तो ऐसे में उन्होंने जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को भी इस बारे जानकारी दी.
Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट! घने कोहरे और बारिश का होगा सामना
ऐसे में जल शक्ति विभाग की टीम भी जगह-जगह पर तैनात हो गई है और आग की सहायता से पानी की पाइपों को गर्म किया जा रहा है. ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके. ऐसे में कुछ इलाकों में बिजली की समस्या भी लोगों को परेशान कर रही है. माइनस तापमान के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और पानी न होने के चलते उन्हें दूर दराज के नालों से पानी भरकर घर लाना पड़ रहा है. वहीं पशुओं को भी पीने के पानी के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों पर ग्रामीण ले जा रहे हैं.
लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने बताया कि माइनस तापमान में भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी काम कर रहे हो और कई जगह पर ग्रामीण खुद भी पानी की सप्लाई को सुचारू करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब जल्द ही पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाएगा ताकि घर द्वार पर ही लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके.
रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू