समाज को नशे से दूर रखने के लिए कुल्लू में नशा मुक्त भारत अभियान का किया गया आयोजन
Kullu News: ढालपुर में युवाओं को नशा मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी गई. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा निवारण को लेकर आज यानी शुक्रवार को कुल्लू में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Kullu News: आज देश में नशे के चलते कई घर बर्बाद हो रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में भी यह स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में युवा समाज को नशे से दूर रखने में अपना सहयोग दें और अपने आसपास के इलाकों में भी लोगों को इस बारे में जागरूक करें.
दरअसल, नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए युवाओं को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा नशे से बचाव तथा जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में एएनटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे.
हिमाचल प्रदेश सीनियर स्टेट एलिट बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज, 100 से अधिक बॉक्सर ले रहे भाग
डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि नशा युवाओं को जल्दी अपनी पकड़ में लेता है और युवा ही इस नशे को खत्म कर सकते हैं. ऐसे में भारत और प्रदेश सरकार के द्वारा भी इस विषय में कई कार्यक्रम चलाए गए हैं. ताकि नशे को खत्म किया जा सके. युवाओं को भी इस बात की जानकारी दी गई कि अगर कोई युवा नशे की चपेट में आता है, तो किस तरह से उसे बचाया जा सकता है और समाज में जागरूकता फैलाकर भी नशे को खत्म किया जा सकता है.
डीएसपी हेमराज वर्मा ने बताया कि युवाओं ने भी इस कार्यक्रम में संकल्प लिया है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाएं और नशे जैसी बुराई से लोगों को दूर रखने का प्रयास करेंगे. वहीं, नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक भारती मुंगरा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा भी ग्रामीण स्तर पर इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. ताकि गांव गांव में लोग जागरूक हो सके और नशे जैसी बुराई से दूर रह सके.
रिपोर्ट- मनीष ठाकुर, कुल्लू