Earthquake in Himachal: हिमाचल के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, किन्नौर का सांगला रहा केंद्र
Earthquake in Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कई शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए. राज्य के किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बता दें, यह झटके सुबह करीब 10.50 बजे कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए. हालांकि, हालात इस भूकंप से किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह झटके सुबह करीब 10.50 बजे कुछ सेकंड के लिए महसूस किए गए हैं. वहीं, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, भूकंप का केंद्र किन्नौर में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया.
अपडेट जारी है...