Republic Day: दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट की तरह शामिल होंगे ऊना के ये परिवार, जानें क्या है वजह
Republic Day 2024 in Delhi: राजधानी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में ऊना से स्पेशल गेस्ट की तरह पांच लाभार्थी परिवार जाएंगे. इस भव्य परेड का हिस्सा ये परिवार बनेगा. जानें क्या है पूरी डिटेल.
Una News: दिल्ली में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला से भी इस बार पांच लाभार्थी परिवारों को इसमें स्पेशल गेस्ट के लिया चुना गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी इकाई के तहत इन गरीब परिवारों को रहने के लिए घर और जमीन केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजना के तहत दी गई है और घर बनाने के लिया करीब दो लाख रुपए भी दिए गए थे ताकि गरीबी रेखा में रह रहे परिवार को अपनी छत नसीब हो सके.
Himachal Tourism: सैलानियों की पहली पसंद बन रहा हिमाचल, साल 2023 में रिकॉर्ड तोड़ पहुंचे टूरिस्ट
उसी के तहत इन लाभार्थी पांच परिवारों का चयन गणतंत्र दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के लिया हुआ है. इन परिवारों में एक परिवार के साथ एक और 18साल से ऊपर का सदस्य और एक नोडल ऑफिसर साथ में जाएगा. इन सबका तमाम खर्च केंद्र सरकार की तरफ से वहन किया जा रहा है.
आज नगर परिषद ऊना में इन पांच परिवारों को एक ट्रेन से रवाना करने से पहले मीडिया से रूबरू करवाया गया. यहां पर इन सभी लोगों ने अपना घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है. इनकी माने तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था की गणतंत्र दिवस समारोह में वह कभी स्पेशल गेस्ट जाएंगे, लेकिन मोदी जी ने वह कर दिखाया है, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. ऐसे में इसके लिए यह सभी लाभार्थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट कर रहे हैं.
वहीं विभागीय अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहरी इकाई आवास योजना के तहत इन पांच परिवारों का सिलेक्शन गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुआ है, जिसमें पूरा खर्च केंद्र सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा और उनको स्पेशल गेस्ट के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह दिखाया जाएगा. परिवार के साथ परिवार का एक सदस्य और एक नोडल अधिकारी भी इनके साथ जाएगा.
रिपोर्ट- राकेश मालही