नवीनतम पौध उत्कृष्टता केंद्र बड़ा से हिमाचल के किसानों को मिलेगी रोगमुक्त और स्वस्थ पौध
![नवीनतम पौध उत्कृष्टता केंद्र बड़ा से हिमाचल के किसानों को मिलेगी रोगमुक्त और स्वस्थ पौध नवीनतम पौध उत्कृष्टता केंद्र बड़ा से हिमाचल के किसानों को मिलेगी रोगमुक्त और स्वस्थ पौध](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2024/08/30/3182025-plant-excellence-center.jpg?itok=evaipDOj)
Hamirpur News: हिमाचल प्रदेश के नवीनतम पौध उत्कृष्टता केंद्र बड़ा से किसानों से बड़ा लाभ मिलने जा रहा है. इस केंद्र से अब किसानों को रोगमुक्त और स्वस्थ पौध मिल पाएगी.
अरविंदर सिंह/हमीरपुर: नवीनतम पौध उत्कृष्टता केंद्र बड़ा में हिमाचल प्रदेश के किसानों को रोगमुक्त और स्वस्थ पौध मिलेगी. इसे तैयार करने का कार्य शुरू हो गया है. कुछ समय पहले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा हमीरपुर और इसके आस-पास के किसानों को बहुत बड़ी सौगात सब्जियों की पौध के लिए बनाया गया पौध उत्कृष्टता केंद्र के रूप में दी थी.
इस केंद्र में कुछ दिनों बाद तीन फसलों की उच्च कोटि की पौध, जिसमें फूलगोभी की 40 हजार, पत्तागोभी की 30 हजार और ब्रोकली की 10 हजार पौध किसानों को मिलना शुरू हो जाएगी. ऐसे केंद्रों में तैयार की गई पौध अपनी उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती है. इसमें मिट्टी से लगने वाली बीमारियां भी नहीं लगती हैं और मिट्टी से निकालने के बाद और खेत में जड़ पकडने तक लगने वाला समय भी न के बराबर लगता है.
ये भी पढ़ें- Vidhansabha Chunav से पहले JJP के बागी विधायक सुरजाखेड़ा पर बलात्कार का आरोप
इस कारण किसानों की फसल समय से पहले बाजार में आने पर उनको फसल का मूल्य भी अच्छा मिलता है. इसके अलावा जो फसल तैयार होगी उसमें कम से कम जहर का छिड़काव होता है, जिससे इन सब्जियों को खाने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित रहता है, क्योंकि जब पौध स्वस्थ और निरोगी होगी तो उसमें होने वाला खर्चा भी कम होगा. ये बात कृषि विभाग अपने हर किसान शिविर में किसानों को समझाने का प्रयास करता है.
डॉ. सुनील चौहान परियोजना निदेशक हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण द्वितीय ने कहा कि इस तरह का पौध उत्कृष्टता केंद्र हिमाचल प्रदेश में दूसरा है, जिसमें वो सारी सुविधाएं हैं जो एक उत्कृष्टता केंद्र में होनी चाहिए. उन्होंने जिला हमीरपुर व कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा (नादौन) के आस-पास के किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि किसानों को इस उत्कृष्टता केंद्र के बनने का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए.
WATCH LIVE TV