Kangra में बने बाढ़ जैसे हालात, खेत घरों और मार्किट में गाद से हुआ भारी नुकसान
हिमाचल प्रदेश की मंडी कांगडा सीमा पर 25 मैगावाट पन विद्युत परियोजना की टनल में लीकेज के चलते मुलथान गांव सहित बाजार में पानी बहने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. रिहाईशी इलाकों में गाद भरने के साथ किसानों की उपजाऊ भूमि भी पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई है.
संदीप सिंह/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश की मंडी कांगडा सीमा पर 25 मैगावाट पन विद्युत परियोजना की टनल में लीकेज के चलते मुलथान गांव सहित बाजार में पानी बहने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. रिहाईशी इलाकों में गाद भरने के साथ किसानों की उपजाऊ भूमि भी पानी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रोजेक्ट के साथ लगते क्षेत्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
निजी कंपनी के इस प्रोजेक्ट में पिछले साल भी टनल में लीकेज हुआ था. उस समय भी परियोजना प्रबंधन और आसपास के लोगों को काफी नुकसान हुआ था. शुक्रवार सुबह एक बार फिर यह घटना सामने आई. लबांडग 25 मैगावाट विद्युत प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 2003 तीन में शुरू हुआ था. इसी साल फरवरी माह में विद्युत उत्पादन शुरू होने के बाद टनल में लीकेज होने से गांव पर खतरा मंडरा रहा है. गांव के प्रभावित स्थानीय लोग काफी परेशान हैं.
WATCH LIVE TV