Una News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में आज पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. वीरेंद्र कवर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान  बताया की चुनाव से पहले सरकार ने हर वर्ग के साथ झूठे वादे किए. कर्मचारियों को भी इन्होंने छला है. जिला परिषद कैडर के लोगों से इन्होंने वायदा किया था. उनकी इस विसंगति को सत्ता में आने पर जल्द पूरा करेंगे, लेकिन अभी तक इसको हल नहीं किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mandi News: 23 अक्टूबर को मंडी पहुंचेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, करेंगे सुंदरनगर के कार्यलय का उद्धघाटन


आज करीब 20 दिन से गांव में विकास के कार्य ठप पड़े हुए हैं. जो सरकार ने राहत पैकेज ग्रामीणों को आपदा  के समय दिया है. उसको इंप्लीमेंट करने में दिक्कत आ रही है. सारे ग्रामीण क्षेत्र में विकास रुका हुआ है सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं  है. सरकार द्वारा जिप कैडर को किसी भी प्रकार की बातचीत के लिए इनके द्वारा नहीं बुलाया गया है.


बीजेपी के समय में हमने छठा वेतन आयोग लागू किया.  उनको डीए नहीं दिया जा रहा है. साथ में नियमित किए जाने को लेकर हमने  जो पॉलिसी बनाई थी नियमिती करण को लेकर प्रॉसेस रुका हुआ है. सरकार जल्द जिप कैडर कर्मचारियों को बातचीत के लिए इन्हें बुलाए और उनके साथ किए हुए वादे को पूरा करें.


वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ड्रग्स माफिया, शराब माफिया, रेत माफिया और वन माफिया जोरो पर चला हुआ है. उन्होंने कहा कि जैस आजकल हमास के विंग कमांडर की तरह सताधारी दल के लोग उसके कमांडर चीफ बने हुए हैं और पंजाब की शराब ऊना में बेची जा रही है. मंत्री ने अपने गांव में ही सरकारी जमीन से खैर के कई पेड़ काटने पर कोई कार्रवाई न होने की बात भी कही है.