Former Indian cricketer Harbhajan Singh Wife: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई. इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

H3N2 Death in India: H3N2 इन्फ्लूएंजा से हिसार में पंजाब के मरीज की मौत


वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस  गीता बसरा को देखकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखा गया. प्रशंसकों ने गीता बसरा के साथ सेल्फी ली और फोटो खिंचाई. बताते चलें गीता बसरा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस रही है. साल 2006 में बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद गीता बसरा ने ''द ट्रेन'', ''जिला गाजियाबाद'', ''मिस्टर जो भी करवालो'', ''सेकेंड हैंड हस्बेंड'' और ''लॉक'' जैसी फिल्मों में काम किया. 


Peanuts: क्या हर दिन खानी चाहिए मूंगफली, जानिए इसके फाएदे और नुकसान


बता दें, गीता बसरा ने 2015 में हरभजन सिंह से शादी की थी.  शादी के एक साल बाद उन्होंने बेटी हिनाया को जन्म दिया और फिल्मों से ब्रेक ले लिया. 


Watch Live