ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के कमरऊ गांव में एक ही घर में चार दुल्हनों ने एक साथ गृह प्रवेश किया. हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी और रिश्तेदार इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. एक ही परिवार के चार भाइयों की एक साथ शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. परिवार के चार युवाओं की एक साथ शादी क्षेत्र में संयुक्त परिवार प्रणाली का भी अनोखा उदाहरण है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कई परिवार संयुक्त तौर पर जीवन बिता रहे हैं, लेकिन बड़े परिवारों के सभी भाइयों में इस तरह का तालमेल कम ही देखने को मिलता है. अमूमन, परिवार संयुक्त तौर पर इतना बड़ा कोई कार्य नहीं करते हैं. चार युवाओं के लिए चार दूल्हा मिलना दूसरी बड़ी समस्या रहती है. सबसे बड़ी समस्या चारों जोड़ों का एक विवाह मुहूर्त मिलना रहती है, लेकिन कमरऊ गांव के मुनाना में इस परिवार में सभी चीजों का अनोखा तालमेल देखने को मिला और चार वधुओं ने एक साथ गृह प्रवेश किया.


Himachal Pradesh में बड़ी परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार दे रही पैसा: विक्रम ठाकुर


यह अनोखा विवाह जनजातीय क्षेत्र में संयुक्त परिवार प्रणाली का अनोखा उदाहरण बन गया है. एक ही परिवार से एक मुहूर्त पर चार बारातें निकलीं और एक ही मुहूर्त में चार वधुओं ने गृह प्रवेश किया. इस अनोखे विवाह से सबसे अधिक खुशी दूल्हों की दादी को है. इस संयुक्त वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान परिवार के सबसे बड़े भाई मदन सिंह के पुत्र अजय, दूसरे भाई रामलाल के दो पुत्र राहुल व रोहित और तीसरे भाई सूरत सिंह के पुत्र विजय परिणय सूत्र में बंधे. मदन सिंह के पुत्र अजय का विवाह उमा देवी, रामलाल के पुत्र राहुल का विवाह बबली, रोहित का विवाह बबीता और विजय का विवाह दीपा से हुआ है. परिणय सूत्र में बंद सभी जोड़े भी बेहद प्रसन्न हैं.


WATCH LIVE TV