Aadhaar card Download Online: आज के समय में हर किसी के पास आधार कार्ड होना बेहद जरूरी है. किसी भी काम की शुरुआत के लिए आपके पास आधार जरूर होना चाहिए. वहीं, अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) को 10 साल हो गए है, तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट (Aadhaar Card Update) कराने की जरूत है. आज के इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपका आधार कार्ड (Aadhaar card) 10 साल से पुराना है या 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा.  आधार अपडेट कराने की सुविधा 14 जून तक फ्री है. यानी की आज की डेट तक और उसके बाद इसके लिए आपको पैसे देने पड़ सकते हैं. 


KKK 13: खतरों के खिलाड़ी 13 में स्टंट के दौरान अर्चना गौतम को लगी चोट, लगे 3 टांके


आधार अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
बता दें, आधार अपडेट के लिए आपको दो जरूरी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. पहला पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ. वैसे तो आधार अपडेट के लिए आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क लगता है, लेकिन UIDAI के मुताबिक 14 जून तक यह सेवा फ्री है. ऐसे में आप फ्री में आधार अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहे तो इसे खुद से भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं.


ऐसे करें आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट 
1. सबसे पहले आप मोबाइल या लैपटॉप से UIDAI की वेबसाइट पर जाएं. 
2. इसके बाद अब आधार नंबर डालें. जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी, जिसके जरिए आप लॉगिन कर पाएंगे.  
3. अब डॉक्यूमेंट अपडेट पर क्लिक करें और वेरिफाई करें. 
4. इसके बाद नीचे ड्रॉप लिस्ट से पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी को अपलोड करें. 
5. अब सबमिट पर क्लिक करें और इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा और फॉर्म सबमिट हो जाएगा. 
6. इस रिक्वेस्ट नंबर से आप अपडेट का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.