Gagret Vidhansbha Seat Winner: हिमाचल प्रदेश की गगरेट विधानसभा सीट पर कांग्रेस के राकेश कालिया की हुई जीत
Gagret Vidhansbha Seat Winner: हिमाचल प्रदेश की गगरेट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया की जीत हुई है. राकेश कालिया को 32426 वोटों से जीत मिली है.
Gagret VidhanSabha Seat: देशभर में आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुए मतदानों की मतगणना हो रही है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में हुए चुनावों के वोटों की भी मतगणना की जा रही है. बता दें, हिमाचल प्रदेश में ना सिर्फ लोकसभा चुनाव बल्कि विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए मतदानों की भी मतगणना की जा रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया की जीत
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के 6 बागी विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए हैं. इन सीटों में गगरेट विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राकेश कालिया की बहुमतों से जीत हुई है.
बता दें, यह सीट जिला ऊना के अंतर्गत आती है. साल 2017 विधानसभा चुनाव में यहां कुल 56.95 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. इस साल बीजेपी के राजेश ठाकुर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राकेश कालिया को 9320 वोटों के मार्जिन से मात देकर जीत दर्ज की थी.
साल पार्टी विजेता वोट
1977 जनता पार्टी साधू राम 32,828
1982 बीजेपी साधू राम 33,580
1985 कांग्रेस मिल्खी राम 36,225
1990 बीजेपी साधू राम 45,956
1993 कांग्रेस कुलदीप कुमार 48,400
1998 कांग्रेस कुलदीप कुमार 48,572
2003 कांग्रेस कुलदीप कुमार 55,881
2007 बीजेपी बलवीर सिंह 64,063
2012 कांग्रेस राकेश कालिया 69,189
2017 बीजेपी राजेश ठाकुर 76,540
बता दें, साल 2024 के विधानसभा उपचुनाव में राकेश कालिया को 32426 वोटों से जीत मिली है. उन्होंने 7382 की बढ़त से अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ दिया है.
WATCH LIVE TV