Shimla News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को राजभवन में डॉ.किरण चड्ढा की डलहौजी पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि इस पुस्तक के जरिए बाहरी लोगों को डलहौजी के बारे में जानकारी मिलेगी और रुचि बढ़ेगी. वहीं, इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे अभी तक स्वीकार न होने को लेकर कहा कि इस संदर्भ में राजभवन अपनी मर्यादा में काम कर रहा है. इस मामले पर फैसला विधानसभा अध्यक्ष को लेना है. राज्यपाल ने कहा कि सबकी भलाई और बुराई सबके साथ रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को मध्य प्रदेश और कर्नाटक विधानसभा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की जानकारी दे दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इसका संज्ञान लिया होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को खुद ही इस बारे में फैसला करना है. 


बता दें कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने अपने इस्तीफे की प्रति राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को भी सौंपी थी. इसके बाद राज्यपाल ने इस प्रति को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को भेजा था. राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को कर्नाटक और मध्य प्रदेश विधानसभा के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में भी जानकारी दी थी. राज्यपाल ने अपने पत्र में विधानसभा अध्यक्ष को बताया था कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा है कि जब भी विधायक व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर इस्तीफा दे, तो विधानसभा सचिवालय को इस्तीफा स्वीकार करना होता है.


अपनी पुस्तक का विमोचन करने पहुंची डॉक्टर किरण चड्ढा ने बताया कि वह डलहौजी क्षेत्र को की खूबियों को लोगों के बीच ले जाना चाहती है और इस किताब में उन्होंने डलहौजी की खूबसूरती जिस पर आज तक कोई किताब नहीं लिखी गई. उसका व्याख्यान किया गया है. पर्यटन के लिए डलहौजी और विकसित किया जा सकता है. इस पुस्तक से उन्होंने सरकार तक भी अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया है. 


रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला