13 जुलाई को मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा, जानें पूजा विधि-मुहूर्त और महत्व
Guru Purnima 2022: इस बार गुरु पूर्णिमा बुधवार यानी की 13 जुलाई को है. जानें कैसे पूजा करते हैं. साथ ही क्या है गुरु पूर्णिमा का महत्व.
Guru Purnima 2022: आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का त्योहार होता है. इस दिन गुरु की हम सभी को विशेष पूजा करनी चाहिए. गुरु पूर्णिमा के दिन हि व्यास जयंती भी मनाई जाती है क्योंकि इस दिन प्रथम गुरु का दर्जा प्राप्त कर चुके वेद व्यास का जन्म हुआ था. हिंदू धर्म में गुरु का स्थान भगवान से भी पहले रखा गया है. इस दिन विधि-विधान से गुरु की पूजा की जाती है. साथ ही इस दिन लोग गंगा में स्नान करते हैं, और जरूरतमंदों को दान भी देते हैं. इस बार गुरु पूर्णिमा बुधवार यानी की 13 जुलाई को है.
Sawan Somwar 2022: सावन के सोमवार में इन चीजों का सेवन करना होता है फलदायक, महादेव रहते प्रसन्न!
ये है शुभ मुहूर्त
गुरु पूर्णिमा - 13 जुलाई, बुधवार
गुरु पूर्णिमा तिथि आरंभ- सुबह 4.01 बजे
गुरु पूर्णिमा तिथि समापन- 14 जुलाई रात 12.08 बजे
Sawan Somwar 2022: सावन में महिलाएं जरूर पहने हरी चूड़ियां, काफी बड़ी है इसके पीछे की वजह
पूर्णिमा तिथि पर शुभ चौघड़िया
लाभ और अमृत: सुबह 5.41 से सुबह 9.10 बजे तक
शुभ समय: सुबह 10.50 से दोपहर 12.30 बजे तक
चंचल और लाभ: सुबह 3.58 बजे से शाम 7.23 तक
ये है पूजा विधि
1. सबसे पहले आप सुबह उठकर नहा लें और साफ कपड़े पहन लें.
2. अब आप अपने इष्ट देवता को मंदिर में साफ जगह पर सफेद या पीले रंग के कपड़े को बिछाकर विराजमान करें और पूजा का संकल्प लें.
3. इसके बाद गणेश जी का स्मरण करें और वंदना करें. इसके बाद भगवान पर रोली, चंदन, फल-फूल और मिठाई चढ़ाएं.
4. अब आप धूप और घी से बनी दीये जलाएं.
5. इसके बाद गुरु का आह्वान करें और ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम:, ॐ बृं बृहस्पतये नम:, ॐ गुं गुरवे नम: मंत्र का जाप करें.
Watch Live