समीक्षा कुमारी/शिमला: रविवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से 11वीं हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संदेश देते हुए लगभग 2,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने इस मैराथन में दौड़ लगाई. 21 किलोमीटर की ये हाफ मैराथन आरंभिक बिंदु ऐतिहासिक रिज मैदान से शुरू होकर HIPA कैंपस ढली पर समाप्त हुई. इस हाफ मैराथन का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेशवासियों से पुलिस के इस कार्यक्रम में सहयोग देते हुए हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया. इसके साथ ही उन्होंने पंचायतों के स्तर पर नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाने की भी बात कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि वह दूसरी बार इस हाफ मैराथन का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ दिव्यांग जन तक इस हाफ मैराथन में शामिल होकर यह संदेश दे रहे हैं कि हिमाचल को नशा मुक्त होना चाहिए.


"Himachal Pradesh में बिना पंजीकरण के आकर रहने वाला संत और हिंदू भी दुश्मन"


राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इस मौके पर वह प्रदेशवासियों से भी अपील करते हैं कि गांव-गांव में लोगों को हिमाचल पुलिस की पहल का सहयोग देना चाहिए और हिमाचल में नशा मुक्ति के लिए अपने स्तर पर काम करना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि अब पंचायत स्तर पर भी नशा मुक्ति के लिए काम करने की जरूरत है. इसे लेकर उन्होंने पंचायती राज मंत्री से भी चर्चा की है ताकि पंचायती राज के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए काम करने के लिए जागरूक किया जाए.


इस दौरान हाफ मैराथन को लेकर जानकारी देते हुए शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को ड्रग्स के प्रति जागरूक करने करना है. नशे का प्रभाव जिस तरह से बढ़ता जा रहा है ऐसे में युवाओं और हर आयु वर्ग के लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोग इस हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं. 21 किलोमीटर लंबी इस मैराथन की शुरुआत रिज मैदान से हुई और मैराथन का अंतिम छोर HIPA कैंपस पर जाकर होगा. 


मुस्लिम पक्ष ने निगम कोर्ट के खिलाफ हिमाचल हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा


वहीं, संजीव कुमार गांधी ने बताया कि इस दौड़ में करीब 2,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि नशे केदुष्परिणामों को देखते हुए आज हर व्यक्ति ड्रग्स की बढ़ती समस्या को लेकर चिंतित है. ऐसे में इसी उम्मीद के साथ इस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है कि लोग केवल दौड़ में नहीं बल्कि नशा मुक्ति में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. मैराथन की क्लोजिंग पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की, अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि इस मैराथन में देश भर के कुल 5,000 बच्चों ने भाग लिया.


WATCH LIVE TV