Hamirpur News: हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र और शहर के इलाके में गंदे पानी को लेकर जल शक्ति विभाग ने हाईटेक गैस कम्युनिकेशन और यू वी फिल्टर लगाए. बता दें, गंदे पानी की वजह से पिछले कुछ समय पहले फैली डायरिया की बीमारी से सबक लेते हुए जल शक्ति विभाग ने ट्रायल तौर पर नादौन विधानसभा और हमीरपुर के एक इलाके में बनी पानी की योजना पर हाईटेक गैस कम्युनिकेशन और यू वी फिल्टर लगाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sapna Choudhary: 80 के दशक की हिरोइन की तरह सपना चौधरी ने बदला अपना लुक, नजरें हटाना हुआ मुश्किल


ऐसा होने से अब लोगों को साफ पानी पीने के लिए मिल सकेगा.  गौरतलब है कि हमीरपुर ज़िला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पानी फिल्टर करने के लिए एक ऐसा हाईटेक सिस्टम लगाया जाए. जिससे लोगों को साफ पीने का पानी मिले सके. 


साथ ही बरसात के सीजन में गंदे पानी की वजह से बीमारी भी ना फैले.  वहीं, इस ट्रायल के कामयाब होने के बाद प्रदेश की अन्य पानी की योजनाओं पर भी इस तरह के हाईटेक सिस्टम लगाए जाएंगे.  हमीरपुर में जिन योजनाओं पर यह हाईटेक फिल्टर सिस्टम लगाए गए हैं.  उनके रिजल्ट काफी अच्छे आने के बाद अब दूसरी जगह पर भी इन्हें लगाने का काम होगा. 


Mandi News: मंडी शहर में सिवरेज की समस्या बनी सिर दर्द, 88 करोड़ का नुकसान


जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता नीरज भोगल ने  कहा कि जल शक्ति विभाग बरसात के मौसम में जलजनित रोगों के फैलने का ज़्यादा खतरा होता है. विभाग अपने स्तर पर पानी की गुणवक्ता पर पैनी नजर रखता है.  उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि लोग पानी उबालकर पीए और पानी की टंकियो को समय समय पर साफ करवाएं.


Himachal Monsoon: हिमाचल में आई आपदा पर पुलिस ने किया सराहनीय काम- DGP संजय कुंडू