Happy Dhanteras 2022: दीवाली से पहले धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 22 और 23 अक्टूबर दोनों दिन धनतेरस पड़ रहा है. यह वह दिन जब लोग विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं. साथ ही अपने घर सोने-चांदी, बर्तन, गहने आदि चीज खरीदते हैं. ऐसे में आपको आज के इस शुभ दिन पर अपने परिवार और दोस्तों को ये खास मैसेज भेज सकते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Dhanteras: धनतेरस पर जरूर खरीदे सोना-चांदी,घर में दोगुना होगी बरकत, जानें रेट


1. देवी महालक्ष्मी और कुबेर देव आप पर अपनी कृपा बरसाएं.
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.हैप्पी धनतेरस


2.  धनतेरस का ये प्यारा त्योहार
आपको जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
करें हर मनोकामना आपकी स्वीकार 
Happy Dhanteras 2021 


Dhanteras: धरतेरस के दिन जरूर खरीदे ये चीज, लक्ष्मी जी की बनेगी कृपा


3. मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
हैप्पी धनतेरस


4. धनतेरस की है सबको बधाई,
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब,
क्योंकि धन के रुप में बरसता है रब
Happy Dhanteras 2022


5. मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएं.
ये त्योहार आपके घर में ढेर सारा प्यार, समृद्धि और खुशियां लाए.
धनतेरस की शुभकामनाएं.


6. टिमटिमाती दीयों की रोशनी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाए.
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
देवी महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं.
Happy Dhanteras 2022


7. आपके घर में धन की बरसात हो
शांति का वास हो
संकटों का नास हो 
लक्ष्मी का वास हो
धनतेरस की शुभकामनाएं


8. पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज है प्रार्थना आप के लिए खास
धनतेरस के शुभ दिन पर पूरी हो हर आस 
Happy Dhanteras 2022


Watch Live