Happy Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन का त्योहार कल यानी गुरुवार 11 अगस्त और 12 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में हर तरफ बाजारों में रौनक सी छा गई है. बहनें अपनी भाई के लिए तरह-तरह की राखियां खरीद रही हैं. इस प्यार और पवित्र भाई-बहन के त्योहार पर हम आपके लिए लेकर आए हैं. मजेदार मैसेज, शायरी और फोटो जिसे आप अपने फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेस्ट पर शेयर कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan 2022



ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं



चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2022



खुश किसमत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
राखी पर्व की हार्दिक बधाई


दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया


सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है


Rakhi: रक्षाबंधन पर मिल रही लंबी छुट्टियों को नहीं करें बर्बाद, इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का करें प्लान


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी


Watch Live