हर घर तिरंगा कार्यक्रम...हिमाचल में 75 कार्यक्रम होंगे आयोजित- सुखराम चौधरी
सुखराम चौधरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत हम `हर घर तिरंगा` के नाम से एक अभियान चलाएंगे. यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अग्रणी भूमिका निभाएंगे.
शिमला: चुनावी वर्ष में कार्यकर्ताओं में मजबूती लाने के लिए बैठकों का दौर जारी है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पंचायत भवन में भाजपा संगठनात्मक जिला शिमला की बैठक में हिस्सा लिया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का इतिहास वही है जिसके लिए हर कार्यकर्ता बैंक हर स्थान पर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है.
सुखराम चौधरी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत हम 'हर घर तिरंगा' के नाम से एक अभियान चलाएंगे. यह एक सरकारी कार्यक्रम होगा लेकिन भाजपा कार्यकर्ता अग्रणी भूमिका निभाएंगे.
सुखराम चौधरी ने कहा कि इन दिनों हमारे देश के युवा स्वतंत्रता संग्राम के प्रति जागरूक नहीं हैं. हमें अपने उन शहीदों को याद करने की जरूरत है जिन्होंने आजादी के लिए हर संभव संघर्ष किया.
सुखराम ने कहा कि हिमाचल के गठन के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं और इस अवसर पर हम हिमाचल में 75 कार्यक्रम करेंगे. हम जागरूकता कार्यक्रम के तहत बाइक रैली, प्रभात फेरी और फोटो, वेदियो प्रदर्शनियों का भी आयोजन करेंगे.