Mahendragarh स्कूल बस हादसे पर परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दिए ये आदेश, दोषी अधिकारियों को संस्पेंड करने की कही बात
Mahendragarh School Bus Accident: आज सुबह महेंद्रगढ़ में हुए भयानक सड़क हादसे पर हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने हरियाणा के सभी स्कूलों की वाहनों की फिटनेस जांच करवाने के आदेश दिए हैं.
अमन कपूर/अंबाला: महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए भयानक स्कूल बस हादसे में अब हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. इस मामले में मंत्री असीम गोयल ने सबसे पहले दिवंगत बच्चों के प्रति दुःख प्रगट किया. भयानक हादसे के बाद परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बड़े आदेश जारी करते हुए पूरे हरियाणा के स्कूलों के वाहनों की फिटनेस जांच करवाने के आदेश दे दिए हैं.
दोषी अधिकारियों को सस्पेंड करने की कही बात
इसके साथ साथ उन्होंने आदेश दिए हैं कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक सर्कुलर जारी कर हर स्कूल के वाहनों की फिटनेस चैक की जाएगी. मंत्री असीम गोयल ने निर्देश दिए हैं कि चंडीगढ़ में स्थित उच्च अधिकारीयों की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनाई जाए और एक-एक पहलु पर जांच करें. इसके साथ ही परिवहन मंत्री असीम गोयल ने स्थानीय डीटीओ को स्कूल के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. साथ ही साथ परिवहन मंत्री ने बस के डॉक्यूमेंट पूरे न होने के संबंध में दोषी अधिकारी को सस्पेंड करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें- BJP की विशाल रैली के दौरान बागी पूर्व विधायकों ने बताई इस्तीफा देने की वजह
स्कूल बस हादसे पर ओमप्रकाश धनखड़ ने जताया दुख
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जब इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो बहुत दुख हुआ. इस घटना में कई बच्चों की मौत हो गई. उनके माता-पिता खुद को कैसे संभालेंगे. मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. शासन और प्रशासन इस पूरे मामले को संभाले और जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
बता दें, इस पूरे मामले में बस ड्राइवर, स्कूल मैनेजमेंट और स्कूल के प्रिंसिपल पर केस दर्ज कर प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.
WATCH LIVE TV