HAS Exam Result 2024: विधानसभा नूरपुर की पंचायत खैरिया गांव बटनियाल की दो बेटियों ने इतिहास रच दिया है. आपको जानकारी दे दें कि पंचायत खैरिया गांव बटनियाल की रहने वाली तानिया कश्यप सुपुत्री स्वर्गीय कमल सिंह ने यह कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव व आसपास के क्षेत्र का नाम रोशन किया है. तो वहीं तानिया की बड़ी बहन रमिशा कश्यप का 4 वर्ष पूर्व लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों बहनों की इस गौरवमयी उपलब्धि पर संपूर्ण इलाके में खुशी की लहर है तथा तानिया कश्यप की इस उपलब्धि पर घर पर मौजूद दादी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. तानिया कश्यप की दादी राणों देवी ने बताया कि यह हमारे लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि मेरी दोनों पोतियो ने संपूर्ण इलाके में अपने माता-पिता व दादा दादी का नाम ऊंचा किया है. मैं दोनों रामिशा तथा तानिया को ढेर सारी बधाई देती हूं.


HMPV Virus से निपटने के लिए हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग कर रहा इंतजाम, लोगों को घबराने की जरूरत नहीं


दादी राणो देवी ने इस मौके पर आंखों में आंसू भरकर बेटे को याद करते हुए कहा कि आज अगर उनका बेटा कमल सिंह हमारे बीच होता तो बेटियों की उपलब्धि पर बेहद खुश होते.


Himachal News: नैनादेवी मंदिर पहुंचे पति-पत्नी जसराज व सुरीली गौतम, परिवार के सुख समृद्धि की कामना की 


इस मौके पर पंचायत प्रधान विजया कुमारी व उप प्रधान राहुल कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े ही हर्ष की बात है कि दोनों बहने हमारी पंचायत की बेटीयां है.  उन्होंने बड़ी बहन रमिशा कश्यप तथा छोटी बहन तनीयां कश्यप को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं.  उन्होंने बताया कि दोनों बहनों से प्रेरणा लेकर हमारे आस-पास के क्षेत्र से अन्य बच्चे भी शिक्षा लेंगे.


रिपोर्ट- भूषण शर्मा, नूरपुर