Sirmaur जिला में बर्फबारी के दौरान मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान, स्वास्थ्य विभाग ने किया खास प्लान
Nahan News: सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अलर्ट हो गया है. विभाग की ओर से बर्फबारी प्रभावित इलाकों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों को बर्फबारी की स्थिति में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
देवेंद्र वर्मा/नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में बर्फबारी प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है. विभाग द्वारा बर्फ प्रभावित इलाकों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयों के स्टॉक रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि अधिक बर्फबारी की स्थिति में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
बर्फबारी संभावित इलाकों में आवश्यक दवाइयों के भंडारण के दिए गए निर्देश
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय पाठक ने कहा कि बर्फबारी संभावित इलाकों में आवश्यक दवाइयों के भंडारण करने के निर्देश संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को दिए गए हैं. इसके साथ ही कुछ स्वास्थ्य संस्थानों में दवाईयों की सप्लाई भी की जा चुकी है ताकि जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सके.
Himachal Pradesh में ईको टूरिज्म को किया जाएगा विकसित, जानें क्या है इसका कारण
इन अस्पतालों को हीटिंग के प्रबंध करने के दिए गए निर्देश
उन्होंने कहा कि हर बार सर्दियां शुरू होते ही विभाग द्वारा इन इलाकों में पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाती हैं, क्योंकि इस मौसम में वायरल बीमारियों की संभावनाएं बढ़ जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में जहां मरीज को अस्पतालों में दाखिल करने की सुविधा है उन अस्पतालों को हीटिंग के प्रबंध करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
सर्दियों में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सर्दियों के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहती है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी जा रही है. इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी विशेष की हिदायतें गई हैं. गौरतलब है कि सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी होती है. इस दौरान सड़कें यातायात के लिए पूर्ण रूप से अवरुद्ध हो जाती हैं. ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है.
WATCH LIVE TV