ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी हैं. लगातार हो रही बरसात से नदी-नाले उफान पर है, जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा लोगों को पहले ही नदी नालों से दूरी बनाए रखने के निर्देश जारी कर दिए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह से हो रही जोरदार बारिश के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया  है. यहां तक कि जिला में हो रही भारी बारिश के चलते बगाना उपमंडल में कुछ खड्डे उफान पर  है.


बता दें कि मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. आने वाले 48 से 72 घंटों में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई गई थी, जिसके चलते जिला प्रशासन ने भी नदी के आसपास प्रवासी लोगों को दूर चले जाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे.


जिले में हो रही भारी बारिश के कारण अभी तक कहीं से भी कोई जानी नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन बारिश होने के कारण कुछ सड़क हादसे जरूर सामने आए है जिनमें कुछ लोगों को चोटें भी आई है.