Shimla Protest/संदीप सिंह: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का अंदर और बाहर दोनो तरफ धमाकेदार आगाज हो गया है. विधानसभा के अंदर जहां विपक्ष ने प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर वाकआउट कर दिया. वहीं, सदन के बाहर महिला कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में अपनी ही कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने बताया कि लड़की की शिकायत पर भाजपा विधायक हंस राज के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाही क्यों नही हुई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने FIR के बाद भी विधायक हंसराज से पूछताछ नही की और क्यों भाजपा विधायक का फोन जब्त नही किया जिसके माध्यम से उसने लड़की को अश्लील मैसेज व फ़ोटो भेजे है. अलका लांबा महिला कांग्रेस मांग करती है कि भाजपा विधायक के फ़ोन जब्त किए जाएं और उनके फ़ोन की फोरेंसिक जांच की जाएं और अगर वो दोषी पाएं जाते है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही की जाएं. 


लांबा ने कहा के 9 अगस्त को भाजपा विधायक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई लेकिन पुलिस मामले में कोई कार्रवाही नही करती है और मामले को दबा के रखती है. मामला मीडिया में आने के बाद भाजपा के आलानेता बेटी पर एफ आई आर वापिस लेने का दबाव बनाती है. भारी दवाब के बाद बेटी एफआईआर वापिस लेती है. लेकिन उन्होंने कहा कि विधायक के खिलाफ एफ आई आर वापिस नही होगी महिला कांग्रेस यह सुनिश्चिग करेगी और विधायक के खिलाफ कार्रवाही होने तक जांच की मांग करती रहेगी.


क्या है मामला?
बता दें कि भाजपा विधायक के खिलाफ उसी के विधानसभा क्षेत्र की भाजपा बूथ अध्यक्ष बेटी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसमें पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीजेपी विधायक हंसराज उससे चैट पर अश्लील बातें करता है और न्यूड फोटो मांगता है. उसने कहा कि उसने एक काम के सिलसिले में विधायक से बात की थी. इस पर विधायक उससे मिलने के लिए कहने लगा और अपनी बात मनवाने के लिए दबाव बनाने लगा. 


पुलिस को एफआईआर में बीजेपी बूथ अध्यक्ष की पीड़ित बेटी ने यह भी बताया था कि आरोपी विधायक के कार्यकर्ता उसे लगातार चैट डिलीट करने के लिए धमकी देते हैं और अपनी जान को खतरा भी बताया था. एफ आई आर दर्ज करवाने के दस दिन बाद लड़की ने अपने आरोपों से यू टर्न ले लिया और कहा कि वो मानसिक तनाव में थी जिसकी वजह से उसे गलतफहमी हो गई थी. एफआईआर करवाने वाली लड़की ने स्वयं एक वीडियो जारी करते हुए एफ आई आर वापस लेने की बात कही थी.