Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में दो लोगों की पौंग बांध में डूबने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनों बांध में नहाने के लिए गए थे. ऐसे में गहराई का अंदाजा नहीं लगने के कारण दोनों गहरे पानी में चले गए. जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. ऐसे में एक का शव बरामद हो गया है. हालांकि,  दूसरे की तलाश जारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के लॉकर में अगर आपने भी रखें हैं ज्वेलरी और नगद, तो हो जाएं सतर्क


हालांकि, जानकारी मिलते हि गोताखोर इन डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं, सूचना मिलते ही हरिपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बता दें, तीन लोग बुधवार को पौंग बांध की ओर गए थे. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे पौंग बांध में डूब गए हैं. जिन्हें गोताखोर खोजने में लगे हुए, लेकिन अभी एक शख्स के शव को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. हालांकि, एक और शख्स का कुछ पता नहीं चल पाया है. 


शिमला के सफर को खूबसूरत बनाएंगी ये 18 टैक्सियां, इन्हें मिलेगा फायदा


Watch Live