चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. 18 जून को  यह परिणाम घोषित किए गए है. छात्र अपना रिज्लट ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड  के अनुसार 12वीं का रिज्लट 93.91 प्रतिशत रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 88,013 बच्चों ने परीक्षा दी थी, जिन में से 82 हजार 342 बच्चे पास हुए है. हर साल की तरह इस साल भी लड़कियां अव्वल आई है. घुमारवीं की  वाणी गौतम 12वीं में 98 प्रतिशत नम्बर लेकर प्रथम स्थान पर रही. जो कि इस बार की हिमाचल प्रदेश की टीपर है. 


छात्र  अपने रोल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते है.


रिज्लट चेक कैसे करें: 


1. आधिकारिक वेबसाइट – hpbose.org पर जांए


2. होम पेज पर जाकर परिणाम पर क्लिक करें.


3. इसके बाद अपना रोल नबंर और जन्म तिथि डालें.


4. डाउनलोड़ करें और प्रिंटआउट निकाल लें.