Himachal Pradesh Budget Session 2024 के दूसरे दिन सरकार के जवाब से नाराज होकर सदन से बाहर आया विपक्ष
Himachal Pradesh Budget Session 2024: आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र का दूसरा दिन था. सत्र के दूसरे दिन बिलासपुर से सोलन जिले के अर्की के लिए बनाई जा रही उठाऊ पेयजल योजना का मामला उठाया गया. इस दौरान विपक्ष सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बाहर आ गया.
समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ हुई. बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शोकोदगार के साथ शुरू हुई. हिमाचल विधानसभा बजट सेशन के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया.
सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर सदन से बाहर आया विपक्ष
विधानसभा में BJP विधायक रणधीर शर्मा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत बिलासपुर से सोलन जिले के अर्की के लिए बनाई जा रही उठाऊ पेयजल योजना का मामला उठाया. सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष सदन से बाहर आ गया.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए नाहन से टीम रवाना
सरकार को लेकर रणधीर शर्मा ने कहा...
वहीं, भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि गूंगी बहरी सरकार के समक्ष उन्होंने कई बार यह मामला उठाया, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. अब क्षेत्र के लोगों पर झूठे मुकद्दमे दर्ज किए जा रहे हैं. भारी पुलिस बल तैनात कर लोगों को डराया धमकाया जा रहा है. अली खड्ड से अर्की के लिए पेयजल योजना बन रही है. इस पर बिलासपुर के लोगों को आपत्ति है.
अली खड्ड से अर्की पेयजल योजना बनने से बिलासपुर की पेयजल योजनाओं पर पड़ेगा असर
उन्होंने बताया कि लोगों का कहना है अली खड्ड से अर्की पेयजल योजना बनने से बिलासपुर की दो दर्जन से ज्यादा पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर असर पड़ेगा. इसमें पानी नहीं बचेगा, इसलिए अली खड्ड से पेयजल योजना का निर्माण बंद हो. उन्होंने कहा कि इसे बंद करने के लिए बिलासपुर के लोग लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. दो दिन पहले ही महापंचायत के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस में भी झड़प हो गई थी. इसमें कुछ पुलिस कर्मियों सहित 11 लोग घायल हो गए थे. इसके बाद कुछ लोगों पर पुलिस ने FIR की है.