हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले: डॉक्टरों के पद भरेगी सरकार, कर्मचारियों के तबादलों पर रोक
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में चल रही है. हिमाचल कैबिनेट ने कर्मचारियों के तबादलों पर लगाई रोक हटा दी है. प्रदेश सरकार ने मई महीने में ट्रांसफर पर बैन लगाया था. फिलहाल बैठक अभी चल रही है.
चंडीगढ़- हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रदेश सचिवालय में चल रही है. बैठक में कई फैसलों पर मुहर लग सकती है. आज की इस बैठक में 15 एजेंडों पर चर्चा हो रही है.
हिमाचल कैबिनेट ने कर्मचारियों के तबादलों पर लगाई रोक हटा दी है. प्रदेश सरकार ने मई महीने में ट्रांसफर पर बैन लगाया था. फिलहाल बैठक अभी चल रही है.
कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक हटाई
हिमाचल कैबिनेट ने कर्मचारियों के ट्रांसफर से प्रतिबंध हटा दिया है. प्रदेश सरकार ने मई महीने में ट्रांसफर पर बैन लगाया था. चुनावों को नजदीक देख प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है.
डॉक्टरों के 500 पद भरेगी सरकार
कैबिनेट ने डॉक्टरों के 500 पद भरने का निर्णय भी लिया है. इनमें से 200 पद हिमाचल लोक सेवा आयोग के तहत और 300 पद वॉक इन इंटरव्यू से भरे जाएंगे.