Kangana Ranaut News: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की हिमाचल कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर अमृत गिल ने सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मंडी लोकसभा सीट से उम्मीदवार व अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमृत गिल ने कहा कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड में रहकर बॉलीवुड को सबसे ज्यादा उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा और मंडी से भले ही भाजपा ने उनको चुनावी उम्मीदवार बनाया हुआ मगर अभी तक वह भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्य भी नहीं है और ना ही उनका पार्टी में कोई योगदान है. 


CM सुक्खू ने बागी विधायक की संपत्ति 14 महीने में ही 10 करोड़ बढ़ने की कही बात, सलाखों के पीछे जाने का किया दावा


उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को यदि राजनीति का थोड़ा सा भी ज्ञान होता तो वह इस तरह की  बयान बाजी नहीं करती जो लगातार मीडिया में सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी गलत बयान बाजी कंगना को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा नहीं की जा रही है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा ही महिलाओं का सम्मान किया है.


अमृत गिल ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने जो अपना न्याय पत्र जारी किया है. उसमें समाज की हर वर्ग का ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने न्याय यात्रा निकाली. वहीं प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ सिर्फ विदेशी भृमण किए. 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत कांग्रेस हर महिला को 1 लाख देगी जबकि भाजपा के समय में महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हुई. वहीं उत्पीड़न के आरोपियों को भाजपा ने चुनावी उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया है. वही किसानों भी सही सम्मान आने वाले समय में मिलेगा और वायदे के मुताबिक किसानों को MSP दी जाएगी. 


रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन