Bilaspur News: बिलासपुर में आज मंडी भराड़ी के पास स्थित भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के तहत काम कर रही डीबीएल कंपनी कार्यालय के बाहर कुछ लोगों ने हिमाचल कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने इस मामलें में छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पूर्व विधायक बंबर ठाकुर मंडी माणवा के पास स्थित रेलवे प्रोजेट के तहत काम कर रही डीबीएल कंपनी कार्यालय में स्थानीय लोगों को काम देने के मुद्दे पर कंपनी के अधिकारियों से बात करने गये थे कि वहां अचानक करीब आठ से दस लोगों ने पूर्व विधायक के साथ पहले गाली गलौच शुरू कर दी और उसके बाद डंडों व तेजधार हथियार से उनपर हमला कर दिया.


ऐसे में वह काफी घायल हो गये. वहीं पूर्व विधायक पर हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस हमले में पूर्व विधायक के दोनों बेटों को भी चोंटे आई है. वहीं घायल हुए पूर्व विधायक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना का आस पास के लोगों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता चला तो लोग उनसे मिलने लोग अस्पताल पहुंच गए. 


दूसरी ओर इस घटना का पता चलते ही डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं,  इस मारपीट की घटना के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली तथा जमकर नारेबाजी भी की. पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बिलासपुर से भाजपा विधायक के समर्थकों ने उनपर हमला किया हैं जबकि वह रेलवे प्रोजेक्ट के तहत स्थानीय लोगों को भी काम दिये जाने के मामले पर कंपनी के अधिकारियों से बात करने गये थे. 


साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही वह कंपनी के कार्यालय से बाहर निकले तो वहां भाजपा से संबंध रखने वाले चिट्टे के धंधे में शामिल कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया.  उन्होंने इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की पुलिस प्रशासन से मांग की है. वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने कहा कि पुलिस ने इस मामलें में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर