Bilaspur News: बिलासपुर से पूर्व विधायक व हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बंबर ठाकुर के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट मामले में अभी तक बिलासपुर पुलिस ने 7 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है जबकि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. यह कहना है हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के डीजीपी संजय कुण्डू का. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AAP और कांग्रेस गठबंधन पर इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर हुई डील, जानें कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव


गौरतलब है कि बिलासपुर के मंडी माणवा के समीप भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन निर्माण लगी कंपनी कार्यालय में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, जिसके बाद से बंबर ठाकुर का जिला अस्पताल बिलासपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया है. 


वहीं इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद बिलासपुर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.वहीं पूर्व विधायक पर हुए हमले की जानकारी मिलने के बाद उनका हालचाल जानने के लिए कांग्रेस विधायक पहुंचने लगे है. बंबर ठाकुर का हाल चाल जानने पहुंचे सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि पूर्व विधायक के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करना निंदनीय है और इन मामलों से असामाजिक तत्वों के हौसलें और बढ़ेंगे इसलिए प्रदेश सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी व कानून अपना काम करते हुए दोषियों को किसी भी हाल में बख्शेगी नहीं. 


मारपीट में घायल हुए पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का हाल जानने हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के डीजीपी संजय कुण्डू भी जिला अस्पताल पहुंचे. डीजीपी ने कहा कि पूर्व विधायक के साथ मारपीट मामले में भारतीय दंड सहित की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश में मामला दर्ज कर अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले में संलिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


साथ ही उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सख्त कार्रवाई की अपील की जाएगी. वहीं डीजीपी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के बड़े प्रोजेक्ट को लेकर देशभर में राजनीतिक पार्टी के नेताओं का कॉन्फ़्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट देखने को मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सामरिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण रेलवे प्रोजेक्ट में लगी कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों व कमर्चरियों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़े कदम उठाये जाएंगे, जिसको लेकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक से उन्होंने चर्चा की है और आने वाले समय में पुलिस प्रशासन द्वारा कंपनी में पर्याप्त सिक्योरिटी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके.


रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर