Himachal Congress: ऊना में हुई कांग्रेस की अहम बैठक, लोकसभा और विधानसभा के उप चुनावों को लेकर रणनीति हुई तय
Mukesh Agnihotri News: ऊना में कांग्रेस की अहम बैठक हुई है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी इस बैठक में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
Una News: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कांग्रेस पार्टी की आज अहम बैठक हुई. यह बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई थी, जिसमें हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री सहित जिला के सभी पदाधिकारी ने शिरकत की.
बैठक में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया है, लेकिन अब हमारी सरकार एक मजबूत सरकार है. अब कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की जयराम ठाकुर अपने भाषण में चार जून को केंद्र और हिमाचल में सरकार बनने की बात करते है जबकि उन्हें भी मालूम है की कांग्रेस को सिर्फ एक सीट की जरूरत है जबकि बीजेपी को 10 सीट की जरूरत है.
बीजेपी द्वारा 6 पूर्व विधायकों को टिकट दिए जाने के बाद अब बीजेपी में खलबली मची हुई है. बीजेपी द्वारा अब अंदरूनी गुटबाजी बढ़ गई है. अब बीजेपी कांग्रेस से आए हुए लोगों को स्वीकार नहीं कर रही है, जिसको लेकर अंदरूनी मीटिंग हो रही है.
उन्होंने कहा की जिस प्रकार यह घटनाक्रम हुआ. उसके बाद आजाद विधायक भी पशोपेश में है कि वह अब क्या करें क्योंकि उनका इस्तीफा मंजूर अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन इस बार इन चुनावों में मूंह तोड़ जवाब इनको देना है. इसलिए हम सबको इकट्ठा होकर इस चुनाव में जाना है और लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा के उपचुनाव में भी जीत दर्ज करनी है. हमारा वजूद कांग्रेस पार्टी के साथ है. इसलिए कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आप सभी इन चुनावो में उतरे और अपना काम करें.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना