Himachal News: हिमाचल कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष सतपाल रायजादा ने BJP पर कसा तंज, कहा- खुद की पार्टी पर दें ध्यान!
Una News in Hindi: हिमाचल कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा बोले बीजेपी के कई लोग उनके संपर्क में हैं. लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही बीजेपी के नेता जनता को लुभाने के लिए प्रदेश में आकर घोषणाएं कर रहे है.
Una News: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष भावना सदर से कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा द्वारा राजदाऊना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है. पूर्व विधायक छत पर राजदा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की खुद का बेड़ा गर्क किया है दूसरों का बेड़ा गर्क करने के बारे में ना सोचे इसलिए राजनीति में अगर वह चाले चलना जानते है तो हम भी चाले चलना जानते हैं. हमारे संपर्क में भी दो चार लोग इनके हैं.
सतपाल रायजादा ने कहा की सीएम ने बोला है कि राजनीति में गरीब परिवार से हूं लड़ाई लड़ना जानता हूं. जनता की राजनीति करेंगे और स्वच्छ राजनीति करेंगे. वहीं मीडिया के सवाल पर 1500 रुपये महीना देना और खजाना खाली होने के सवाल पर सतपाल रायजादा ने कहा जब ops देने की बात कही गई थी तो उस समय भी लोग कई प्रकार की बातें करते थे, लेकिन हमने OPS को बहाल किया और अब 1500 रुपये महीना भी हमने देना शुरू कर दिया है.
उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में इसकी शुरुआत हो गई है और अब अप्रैल माह के बाद भी बाकी महिलाओं को मिलना शुरू हो जाएगा. भाजपा को हमें सीखाने की जरूरत नहीं है. वहीं अपनी पार्टी से बगावत करने वाले नेताओं को सतपाल रायजादा द्वारा नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को साइड लाइन किए जाने का उदाहरण देकर सीख लेने की बात कही है.
वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है. भाजपा द्वारा उसको अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आपदा के समय में .केंद्र ने प्रदेश की कोई मदद नहीं की है अब लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही हिमाचल में घोषणा करने के लिए मंत्री आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सुक्खू की सरकार गरीबों की सरकार है, जिसका कोई नहीं है. उसकी सुक्खू सरकार है. प्रदेश कांग्रेस के विकास कार्यों को देखकर भाजपा हिमाचल सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की, जिसमें वह असफल रहे हैं. हमारी सरकार ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है. हमारी सरकार ने OPS को बहाल किया है.
सुक्खू सरकार ने वह करके दिखाया है जो कोई सोच भी नहीं सकता था. हमारी सरकार गरीबों और मुलाजिमों को मजबूत करने का काम कर रही हैं. भाजपा 15 लाख रुपए लोगों के खाते में डालने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक वह खाते नहीं डाल पाई है, लेकिन कांग्रेस ने OPS को बहाल करके दिखाया है. इनका ऑपरेशन लोटस फेल हो गया. कांग्रेस की सरकार 5 साल पूरा चलेगी. हमारे विधानसभा स्पीकर ने छ कांग्रेस नेताओं को जो निष्कासित किया है वह बिल्कुल सही फैसला किया गया है.
रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना