चंडीगढ़- हिमाचल में कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. रोजाना मामलों में इजाफा होता नजर आ रहा हैं. बात अगर वीरवार के आंकड़ों की करें तो प्रदेश में 597 नए मामले सामने आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटव केस प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में 130 सामने आए. वहीं, दूसरे नंबर पर मंडी में 107 केस दर्ज किए गए. तीसरे नंबर पर राजधानी शिमला में 95 केस रजिस्टर्ड हुए हैं. बता दें कि हिमाचल में कोरोना के इस दौर में 8 लोगों की जान जा चुकी है.


कोरोना से मौत का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है. वीरवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंडी में 2 और राजधानी शिमला में 1 की मौत कोरोना से हो गई. 11 जुलाई से अभी तक इस महीने 8 लोगों की मौत हो चुकी है.


बता दें कि हिमाचल में अब तक 2 लाख 92 हजार 266 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 84 हजार 762 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस अभी 3,322 हैं. कोरोना से 4,133 लोगों की मौत हो चुकी हैं.