Himachal DGP Transfer: हिमाचल में ADGP सतवंत अटवाल देखेंगी DGP पद का कार्यभार
Himachal DGP Transfer News: एडीजीपी सतवंत अटवाल DGP पद का कार्यभार देखेंगी. 14 जुलाई तक DGP संजय कुंडू अवकाश पर हैं.
Himachal DGP Transfer News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh DGP News) के डीजीपी फिलहाल के लिए बदल गए हैं. राज्य की कांग्रेस सरकार ने एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) एवं 1996 बैच की IPS सतवंत अटवाल (Satwant Atwal Trivedi) को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है.
Weather News: हिमाचल में मॉनसून को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. दरअसल, DGP संजय कुंडू अगले महीने 14 जुलाई तक लीव यानी छुट्टी पर हैं. ऐसे में राज्य के सभी प्रशासनिक और सभी जरूरी निर्णय लेने के लिए सरकान ने सतवंत अटवाल को ये अधिकार सौंपा है.
बता दें, IPS सतवंत अटवाल अभी ADG स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो हैं. इस कार्यभार के बाद सतवंत अटवाल 14 जुलाई तक पुलिस विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेंगी. इसके अलावा नियुक्ति का इंतजार कर रहे 1994 बैच के IPS राकेश अग्रवाल को ADG कम कमाडेंट जनरल होम गार्ड, सिविल डिफेंस एवं फायर सर्विस का कार्यभार दिया गया है.
जिसके बाद 1997 बैच के IPS एपी सिंह एडिशनल चार्ज से फ्री हो जाएंगे. हालांकि, एपी सिंह एडवाइजर (सिक्योरिटी) हिमाचल सरकार, दिल्ली और ADG जेल का काम देखते रहेंगे.